चतरा. शहर में दिनदहाड़े लगातार हो रही गोलीबारी व चाकूबाजी से लोग असुरक्षित महसूस करने लगे है. लोग रात में घर से बाहर निकलने से डरने लगे है. भीड़भाड़ वाले स्थान पर घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. पुलिस अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है. 13 जनवरी 2025 को शहर के बड़का मंदिर के पास संवेदक सह पांचवां मुहल्ला निवासी चंदन कुमार सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. इस संबंध में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 14 जनवरी को मेन रोड से सटे बाजारटांड़ रोड में गोलीबारी हुई थी, जिसमें मुकेश कुमार उर्फ शनिचरा को गोली लगी थी. दोनों मामले में पुलिस ने एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अन्य अभियुक्त अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. शहर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ने दुकानदार के साथ-साथ आम लोग परेशान है. अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे है.
मेन रोड में दिन दहाड़े हत्या चिंता का विषय : विधायक
चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि मेन रोड में अंकित की हत्या चिंता का विषय है. पुलिस प्रशासन घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल है. अपराधियों को मनोबल बढ़ रहा है. पुलिस पदाधिकारियों से अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने व कड़ी-से-कड़ी सजा दिलाने की मांग किया है.पुलिस की इनकी कर रही है तलाशअंकित हत्याकांड मामले में पुलिस कई अपराधियों की पहचान कर अभियान चला रही है. नयकी तालाब बिंड मुहल्ला निवासी निलेश कुमार गुप्ता, मिलन गुप्ता, सुमित कुमार गुप्ता व अन्य की तलाश में जुटी है. उक्त सभी का आपराधिक इतिहास रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है