चतरा. कान्हाचट्टी प्रखंड के कैंडीनगर पंचायत के पंचायत सचिव भीम साव ने राजपुर थाना में आवेदन देकर दो मुखिया व एक मुखिया के पति पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कहा कि वह 13 अक्तूबर को प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. वहां कैंडीनगर मुखिया अंचला कुमारी ने बीडीओ से पंचायत सचिव द्वारा मनरेगा योजनाओं में भुगतान नहीं करने की शिकायत की. इस पर सचिव ने कहा कि जिन योजनाओं में भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है, पहले वे योजनाएं दिखा दी जाये. इसी बात पर मुखिया भड़क उठी और चप्पल से मारने के लिए आगे बढ़ी. इसके बाद मुखिया पति अमित कुमार व राजपुर मुखिया विकास कुमार उर्फ छोटू ने गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी. इस संबंध में राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है. वहीं दोनो मुखिया व मुखिया पति ने पंचायत सचिव के आरोप को बेबुनियाद बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

