लावालौंग. प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी शिक्षा दीप स्कूल में शनिवार को सेव एनर्जी सेव अर्थ कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें कक्षा पांच से आठवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. बच्चों ने रंगों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण व पृथ्वी की सुरक्षा का संकेत समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया. स्कूल के निदेशक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य कुमारी अनुप्रिया पांडेय, शिक्षक संजीत कुमार मिश्रा, संदीप सिंह, कंचन कुमारी, बेबी देवी, अंशु देवी ने अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

