10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

प्रतापपुर. कुंदा-पांकी मुख्य पथ स्थित एकता मोड़ के पास बुधवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक बजरंगी गंझू (30) पिता महेशर गंझू कुंदा थाना क्षेत्र के कुटील गांव का रहने वाला था. घायलों में पांकी के लोहरसी तितलंगिया गांव निवासी बब्लू भुइयां व विरेंद्र भुइयां शामिल है. घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस व नर्सिंग पासवान की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां बजरंगी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दोनों घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बजरंगी लोहरसी साप्ताहिक हाट से सामान खरीद कर वापस कुटील गांव आ रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. पुलिस ने तीनों के परिजनों को इसकी जानकारी दी. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रकृति उपासना का पर्व करम धूमधाम से मना

चतरा. जिले में प्रकृति उपासना का पर्व करमा धूमधाम से मनाया गया. बुधवार की रातभर महिलाएं करमा की गीत पर झुमती रही. कहीं ढोल, मांदर के थाप पर तो कहीं डीजे के धुनपर रातभर युवती व महिलाएं झुमती रही. सुबह से लोग करम पेड़ की डाली की जुगाड़ करते दिखे. डालियों को अखरा व पूजन स्थल पर विधि विधान के साथ लगाया. करमा की डाली की पूजा अर्चना की गयी. करम वृक्ष की पूजा कर बहनें भाईयों की आयु करम वृक्ष की तरह अधिक हो, इसकी कामना की. इसके बाद झूमर खेली. करमा को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel