चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर हाइवा चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त रोहित सिंह उर्फ तीरा कठौतिया चौर मुहल्ला का रहनेवाला है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि 15 अप्रैल 2025 को रामटूंडा के पास से हाइवा की चोरी हुई थी, जिसे कुछ दिनों में बरामद कर लिया गया था. मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया, जबकि अन्य फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक टीपू अंसारी व कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

