चतरा. लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में बुधवार को सत्र 2025-27 के बीएड व डीएलएड प्रशिक्षुओं का स्वागत सह अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सचिव लाला प्रसाद साहु, आरडीएस इंटर कॉलेज की प्राचार्या प्रो0 ललिता कुमारी व व्याख्याताओं ने माता सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर नये छात्र-छात्राओं का तिलक लगा कर व माला पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर कॉलेज के सचिव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ-साथ समाज के प्रति संवेदनशीलता को विकसित करता है. उन्होंने अनुशासन में रह कर प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही. मौके पर व्याख्याता सह समन्वयक रंजीत कुमार, डॉ बबिता कुमारी, गुलजार हुसैन, राजेश्वर साव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली पाठक, जूही सिंह, ज्ञानेश पांठक, राखी कुमारी, विनोद कुमार, निशि कुमारी समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

