सिमरिया़ बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने शनिवार को आवास लंबित पंजीयन और स्वीकृत को लेकर छह पंचायतों का भ्रमण किया. बीडीओ ने योजना को लेकर पंचायत भवनों में पंचायत सचिव, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व लाभुकों के साथ बैठक की. बीडीओ ने आवास प्लस सर्वे 2.0 में भी शिथिलता बरतने वाले सर्वेयर को सख्त निर्देश दिया कि रविवार की छुट्टी में भी अपने कार्य क्षेत्र में रहते हुए पंचायत स्तर पर लंबित सभी कार्य का निस्तारण करें. कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने आवास योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रखंड समन्वय, पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है