चतरा. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दो नर्सिंग होम को सील कर दिया. सीओ सह मजिस्ट्रेट अनिल कुमार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने जितनी मोड़ स्थित एमएस सेवा सदन व तपेज में संचालित एएनएम नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई की. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एमएस सेवा सदन में प्रसव के बाद पैसा नहीं देने पर जच्चा-बच्चा को बंधक बनाने का आरोप था. जांच में मामला सही पाये जाने पर उसे सील किया गया. वहीं एएनएम नर्सिंग होम में बिना चिकित्सक के ऑपरेशन किया जा रहा था. नर्सिंग होम का कागजात भी अपटूडेट नहीं था. कार्रवाई के दौरान बीपीएम फजैल अहमद, एसआइ टीपू अंसारी समेत कई जवान और कर्मी मौजूद थे. मालूम हो कि 14 मार्च को प्रभात खबर में मृत बच्चे के जन्म के बाद पैसे के लिए मां को बनाया बंधक शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और 18 मार्च को नर्सिंग होम की जांच की गयी. जांच के बाद नर्सिंग होम को बंद कर दिया गया था. दो दिन बाद सील कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

