हंटरगंज. प्रखंड के लेंजवा गांव में संचालित फिनो बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सुधीर कुमार यादव द्वारा दर्जनों लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है. उसने ग्रामीणों के खाते से लाखों रुपये की निकासी कर ली है. संचालक लेंजवा गांव के नौकाडीह टोला का रहनेवाला है. उसने गांव के दर्जनों लोगों का अंगूठा लगा कर उनके खाते से करीब 15 से 20 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली है. इसका खुलासा तब हुआ जब कुछ खाताधारियों ने सुधीर कुमार यादव द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद बैंक पहुंचकर अपना खाता अपडेट कराया. खाते में जमा राशि को उसने अपने फिनो बैंक के खाते में ट्रांसफर कर लिया है. इसके बाद लेंजवा गांव की मनरेगा मजदूर प्रेमनी देवी, भारत भुइयां, सरजू भुइयां, जतन पासवान, काली देवी व सुनती देवी ने भी थाना पहुंच कर सुधीर यादव के विरुद्ध आवेदन दिया है. उक्त लोगों ने बताया कि सुधीर ने उनके घर आकर बैंक खाते का केवाइसी करने के नाम पर मशीन पर अंगूठे का निशान लिया था. इसके बाद प्रेमनी देवी अपने खाते से पैसा निकालने के लिए जब बैंक पहुंची तो पता चला कि उसके खाते में जमा पूरे पैसे को फिनो बैंक के एक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है. प्रेमनी देवी ने इसकी जानकारी गांव में आकर अन्य लोगों को दी. इसके बाद सभी लोगों ने अपने-अपने खाते की जांच करानी शुरू कर दी. सभी में इसी तरह का मामला सामने आया. लोगों से फर्जीवाड़ा कर सुधीर गांव से फरार हो गया है. उसके घर वाले उसके बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. पीएम किसान मईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन राशि, मनरेगा योजना की राशि उक्त लोगों के खाते में जमा थी. गांव के लोग सुधीर की खोजबीन में जुटे हुए हैं. उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

