प्रतापपुर. सुखनदिया छठ घाट व सड़क की जर्जर स्थित को देख विधायक जनार्दन पासवान ने गुरुवार को छठ घाट की साफ-सफाई व मरम्मत करायी. जेसीबी से गढ्ढों को भरा गया. वहीं मजदूरों को लगाकर छठ घाटों की साफ-सफाई करायी गयी. प्रतापपुर छठ पूजा कमेटी की ओर से लाइट, साउंड, चेंजिंग रूम समेत अन्य व्यवस्था की गयी है. कमेटी के अध्यक्ष राहुल साहू ने बताया की सुखनदिया छठ घाट की साफ-सफाई के साथ अन्य सुविधा दी गयी है. यहां भक्ति जागरण का आयोजन होगा. मौके पर निर्भय ठाकुर, कपिल पासवान, सत्येंद्र पासवान, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, अमरजीत कुमार, दिवाकर भाई, सोनू, सौगंध कुमार, सौरभ, मनीष, मणीकांत, अकाश कुमार, शुभम कुमार, कमलकिशोर समेत कमेटी के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

