पत्थलगड्डा. प्रखंड के तीन पंचायत सचिवालय भवनों में मरम्मत का कार्य चल रहा है. इनमें सिंघानी, मेराल व नोनगांव पंचायत सचिवालय शामिल है. मरम्मत कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है. घटिया गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. मरम्मत का कार्य 25-25 लाख रुपये की लागत से हो रहा है. अभियंता की अनुपस्थिति में निर्माण कार्य किया जा रहा है. मरम्मति में अनियमितता का विरोध ग्रामीणों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि भी कर रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार रंग-रोगन, प्लास्टर व फर्श निर्माण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. ग्रामीणों ने इतनी लागत से बन रहे पंचायत भवन के कार्य में भारी अनियमितता हो रही है. संवेदक की ओर से लीपापोती का काम हो रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मामले की जांच कर गुणवत्तापूर्ण मरम्मति कराने की मांग की.
राधिका देवी, मुखिया
उदल राम, बीडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

