10 सीएच 15- बैठक में उपस्थित प्रमुख व अन्य. टंडवा. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रीना कुमारी व संचालन बीडीओ सह प्रभारी सीओ देवलाल उराव ने किया. बैठक ने अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारी को शोकॉज करने का निर्णय लिया गया. प्रमुख ने सीसीएल को सड़कों में हाइमास्ट लगाने का मुद्दा उठाया. उप प्रमुख जितेंद्र सिंह ने शिक्षा विभाग में शिक्षको की कमी से पठन पाठन में प्रतिकूल असर पड़ने का मुद्दा उठाया. बीडीओ ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 12 बिरहोर बच्चियों का नामांकन कराया गया है, जिन्हें समुचित व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश विद्यालय को दिया गया है. वन विभाग के प्रतिनिधि ने टंडवा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत जंगली हाथियों द्वारा फसल एवं घरों के नुकसान का आकलन कर क्षतिपूर्ति राशि देने की बात कही. बीडीओ ने मनरेगा योजना के तहत एक पंचायत में 20 से अधिक योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति नहीं देने की बात कही. जबकि बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार के मेनु को ग्रुप में शेयर करने का निर्देश दिया गया. मौके पर पंसस राजेश चौधरी, नितेश राणा, सुरेश यादव, सीसीएल से सीएसआर अधिकारी मोहसिन रजा, एनटीपीती समेत कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

