9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वदेशी अपनाकर राष्ट्र को बनायें सशक्त: बीडी राम

विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत रविवार को डाक बंगला में भाजपा का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.

सिमरिया. विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत रविवार को डाक बंगला में भाजपा का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद बीडी राम, विधायक कुमार उज्ज्वल उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि बीडी राम ने कहा कि भारत एक मजबूत व समृद्ध राष्ट्र है. 21वीं सदी भारत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूर दृष्टि से देश का विकास हो रहा है. भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो सत्ता के लोभ के लिए नहीं आती है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभ हैं. कहा कि अर्थव्यवस्था आइएमएफ इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड के अनुसार भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.4 से बढ़कर 6.6 प्रतिशत हो गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाने का मूल मंत्र दिया. विधायक ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर भारत को विकसित बनायें. कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रवक्ता अजय शाह, नरेश सिंह सहित अन्य ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने की, संचालन महामंत्री मिथलेश गुप्ता ने किया. मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनामिका देवी, जीतन राम, मंडल अध्यक्ष दयानिधि सिंह, सूर्यबली प्रसाद, दामोदर गोप, लीलाधर महतो, अक्षवट सिंह, मृत्युंजय सिंह, कृष्णा पांडेय, आनंद यादव, लवकुश सिंह, बालेश्वर शर्मा, दशरथ ठाकुर, परमेश्वर यादव, सुनील कुमार, उमाशंकर सिंह, प्रभात सिंह, पप्पू सिंह, तारकेश्वर राणा समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel