चतरा. वज्रपात की चपेट में आने से शहीद होमगार्ड जवान किशुवा कुजूर को शुक्रवार की शाम जिला समादेष्टा कार्यालय में सलामी दी गयी. वहीं पुलिसलाइन के जवानों ने भी अंतिम सलामी दी. कंपनी कमांडर कृष्ण मुरारी पांडेय ने मृतक के परिजनों को 10 हजार व झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने पांच हजार सहयोग राशि दी. कंपनी कमांडर श्री पांडेय ने परिजनों को ढांढस बंधाया. हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मौके पर उपेंद्र कुमार यादव, विकास कुमार, दीपक सोनी, राकेश यादव, आयुष कुमार सिंह, जयराम यादव, अनिल कुमार, अंशु कुमारी, रामराज कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

