प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
टंडवा. मगध परियोजना के पिट ऑफिस परिसर में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की बैठक हुई. जिसमें मगध परियोजना यूनिट स्तर का गठन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के मंत्री सह मगध संघमित्रा क्षेत्र के प्रभारी मुकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. जिसकी अध्यक्षता मगध संघमित्रा क्षेत्र के अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी व संचालन क्षेत्र के सचिव नीरज कुमार सिंह ने किया. सर्वसम्मति से यूनिट स्तर का अध्यक्ष कुमारी सुमन, कार्यकारी अध्यक्ष रोहित कुमार, उपाध्यक्ष निशु कुमारी यादव, गोपाल प्रसाद साव, रंजीत प्रसाद ,सचिव ज्ञानंद यादव, सहसचिव प्रकाश कुमार सिन्हा, हीरामन राम, निशु कुमारी साव, कोषाध्यक्ष शशी कुमार साव, संगठन मंत्री मृत्युंजय चतुर्वेदी का चयन किया गया. बैठक में संदीप सामंता, राहुल कुमार सिंह, कुमारी सुमन, पूनम कुमारी, गीता कुमारी, चंपा कुमारी,अंशु कुमारी, अनीता देवी, आरती कुमारी देवंती देवी, सरस्वती देवी समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है