25 सीएच 8- बदहाल करमा चौक का सार्वजनिक शौचालय. मयूरहंड. करमा चौक में 15 वर्ष पहले बना सार्वजनिक शौचालय बदहाल है. शौचालय कूड़ेदान में तब्दील हो गया है. शौचालय का पैन, खिड़की व दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे चौक पहुंचने वाले लोगों को शौच करने में दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जब से यह शौचालय बना हैं, एक बार भी प्रयोग नहीं किया गया है. संवेदक द्वारा आधा अधूरा शौचालय का निर्माण किया था. यहां पर हर रोज काफी संख्या में वाहनों का आवाजाही होता है. यात्रियों को शौच करने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. मजबूरन खुले में शौच करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है. दुकानदार कृष्णा केशरी ने कहा कि शौच के लिये इधर-उधर भटकना पड़ता है. मनोज यादव ने कहा कि करमा चौक में घनी आबादी है. शौचालय बनना या मरम्मत करना बहुत जरूरी है. विकास यादव ने कहा कि शौचालय की स्थिति अच्छी रहती तो उपयोग किया जाता. इस संबंध में मुखिया रामनाथ यादव ने कहा कि शौचालय के वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय को अवगत करा कर नये शौचालय बनाने की मांग कर चुका हूं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. लोगों को परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है