सिमरिया. झारखंड जस्ट ट्रांजिशन नेटवर्क का अबुआ भागीदारी अबुआ भविष्य यात्रा का कारवां छठे दिन सोमवार को सिमरिया कार्यालय पहुंचा. यहां प्रमुख रोहन साव, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, जिप सदस्य देवनंदन साहू, पूर्व जिप सदस्य अनामिका देवी, एदला मुखिया शकुंतला देवी, डाड़ी मुखिया अनीता देवी, लोक प्रेरणा केंद्र की सचिव व ट्रांजिशन नेटवर्क चतरा की प्रमुख मौसमी बाखला सहित कई सहिया दीदी ने स्वागत किया. यात्रा में शामिल लोगों ने झारखंडी गीत-नाटक प्रस्तुत किये. नाटक के माध्यम से जलवायु परिवर्तन व योजनाओं की जानकारी दी. इसके बाद कार्यालय सभागार में गोष्ठी का उद्घाटन द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. यात्रा के संयोजक गुलाब चंद ने कहा कि यह यात्रा पांच नवंबर को सिदो-कान्हू की धरती भोगनाडीह से शुरू हुई थी, जो 12 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलिहातू तक जायेगी. प्रदेश को कोयला आधारित आजीविका के साथ-साथ हरित विकल्पों की ओर बढ़ने की आवश्यकता है. प्रमुख ने कहा कि पर्यावरण के बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है. जिप सदस्य ने कहा कि उद्योग धंधे खुलने से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. 2013 एक्ट कानून में है कि जहां से कोयला निकाला जायेगा, वहां मिट्टी का भराव जरूरी है. लेकिन कानून का पालन नहीं किया जाता है. मौके पर मुखिया वीणा देवी, पार्वती देवी, सारथी नेटवर्क के इश्तियाक, सरफरोज, लाबुनी, ओमकार, रवि कुमार के अलावा संस्था के सरोज तिर्की, रानी कुमारी, कविता देवी, अंकित कुमार, सोनू कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

