चतरा. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने विभिन्न मांगो को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. मोर्चा ने सरकार से शिबू सोरेन को गजट नोटिफिकेशन कर झारखंड आंदोलनकारी के रूप में सम्मान व समाज में स्वाभिमान से जीने का अधिकार देने की मांग की. मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश सिंह ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों की स्थिति दयनीय है. मांग पत्र में आंदोलनकारी के बच्चों को रोजी-रोजगार व नियोजन की 100 प्रतिशत गारंटी, जेल जाने की बाध्यता समाप्त करते हुए पेंशन 50 हजार रुपये देने, 15 लाख तक समूह बीमा, 10 लाख की मेडिकल सुविधा, यात्रा कूपन आदि की मांगें रखी गयी. डीडीसी ने छठ के बाद कार्यालय उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला सचिव सुगन साव, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र मित्तल, जिला प्रवक्ता राजकिशोर कमल, उपाध्यक्ष संतोष नायक, दिनेश सिंह, धनेश्वर माली, संगीता पाठक, विश्वनाथ सोनी समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

