चतरा. कुंदा प्रखंड के बौधाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर मनरेगा कार्यो में गड़बड़ी की शिकायत की है. बताया कि मनरेगा कार्य मजदूरो के बजाय जेसीबी से कराया जा रहा है. बीडीओ, बीपीओ, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व मुखिया की मिलीभगत से डोभा व बिरसा कूप सिंचाई जेसीबी से किया गया है. मजदूरों को डरा धमका खाता में राशि भेज कर निकासी किया जा रहा है. आवेदन की प्रतिलिपि डीडीसी को भी दिया है. वहीं दूसरी ओर आरोप को मुखिया ने निराधार बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

