चतरा. प्रखंड के नावाडीह डमोल पंचायत के भेलवारा गांव में लगा जलमीनार चार माह से खराब पड़ी है. जिससे आसपास के लोगो को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. गर्मी में लोगो को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. कुआं व चापानल का जलस्त्रोत तेजी से नीचे जा रहा है. जलमीनार खराब होने की सूचना पंचायत के मुखिया को दी गयी. ग्रामीणों का कहना हैं कि जलमीनार एक साल पहले लगा था. एक-डेढ़ माह ही जलमीनार से पानी मिला. इसके बाद से खराब पड़ा है. आगे कहा कि जलमीनार संवेदक के द्वारा जलमीनार गलत जगह पर लगाया गया है. जलमीनार खेत में लगा हुआ है. ग्रामीण खुशबु देवी व चिंता देवी ने बताया कि जलमीनार का लाभ नहीं मिल रहा है. मालूम हो कि करीब सात लाख रूपये की लागत से जलमीनार लगाया गया था. हर घर नल जल योजना का लाभ लोगो को नहीं मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है