इटखोरी. इटखोरी समेत आसपास के इलाके में दिवाली की धूम है. दिवाली पर घरों को मिट्टी के दीयों से रौशन करने के लिए शुक्रवार को इटखोरी बाजार में दर्जनों दीयों के स्टॉल लगे. हालांकि किसानों के अनुसार इस वर्ष मिट्टी के दिये की कम बिक्री रही. दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते दिखे. दीया बेचनेवालों ने कहा कि तेल व घी की कीमत अधिक होने का असर दीयों पर पड़ा है. लोग सगुन के तौर पर दीया लेकर गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

