हंटरगंज. रामनारायण प्लस टू उवि में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर शिक्षकों, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष ममता कुमारी ने की, संचालन प्रधानाध्यापक अनूप कुमार ने किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में लगातार विद्यार्थियों की उपस्थिति गिरती जा रही है. विद्यालय में 2835 बच्चों का नामांकन है, लेकिन प्रत्येक दिन 600-700 बच्चों की उपस्थिति रहती है, जो चिंता का विषय है. विद्यालय प्रशासन की ओर से लगातार चौपाल लगाया जा रहा है. जिप अध्यक्ष ममता कुमारी ने कहा कि शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा. जिप अध्यक्ष ने विद्यालय का निरीक्षण किया. मौके पर उपप्रमुख राहुल गुप्ता, बेचन पासवान, अध्यक्ष अशोक यादव, सीआरपी विनय गुप्ता, आशुतोष कुमार सिन्हा, उमेश कुमार, डॉ पुरुषोतम कुमार सिंह, संतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

