चतरा. समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त रमेश घोलप ने तिमाही बैठक की समीक्षा करते हुए वैसे बैंक जिनका प्रदर्शन खराब पाया गया, उन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का निर्देश एलडीएम को दिया. उन्होंने सभी बैंकों के कंट्रोलिंग हेड को पत्र लिख कर निराशाजनक प्रदर्शन का कारण बताने को कहा. ऋण जमा अनुपात के मामले में चतरा का 31.90 प्रतिशत है, जिसे 40 प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया. सभी बैंक के समन्वयकों को नीलाम पत्र पदाधिकारी से समन्वय बनाकर पंजी का मिलाने करने को कहा. डीएओ ने बताया कि केसीसी के आवेदनों को संबंधित बैंक शाखा को भेज दिया गया है. आवेदनों का निष्पादन कर लाभुकों को योजना का लाभ देने की बात कही गयी है. जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने कहा कि केसीसी के लाभुकों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करा कर कृषि कार्य से जोड़े. जिले के अधिकतर लोग कृषि पर आश्रित हैं. बैठक में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी निकहत परवीन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है