पंजियों के अवलोकन में गड़बड़ी उजागर : शाखा प्रबंधन को फटकार लगाते हुए मांगा स्पष्टीकरण गिद्धौर. एसडीओ सन्नी राज ने ब्लॉक मोड़ में संचालित पैक्स सह को-ऑपरेटिव बैंक शाखा का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान पंजियों का अवलोकन किया. पंजी अवलोकन के दौरान पैक्स कर्मी द्वारा अनियमितता बरतने का मामला सामने आया. लोन के नाम पर राशि का गबन करने की पुष्टि हुई. पता चला कि कर्मी ने अपने बेटे व पत्नी के नाम से 10 लाख का लोन लिया है. बैंक के 4700 खाता में पहले होल्ड उसके बाद उसे कैंसिल कैसे किया गया, इसकी भी जांच की गयी. इसके अलावा बैंक से मिलने वाले ट्रैक्टर, पशुपालन विभाग से एसीजी ग्रुप को मिलने वाली राशि की भी जांच की गयी. जांच में पाया गया कि बैंक के शाखा प्रबंधक ने 20 लाख व कर्मी चंद्रदेव दांगी ने 12 लाख रुपये के साथ-साथ बैंक के सभी कर्मियों ने स्वयं लोन ले रखा है. इनलोगों ने पहले अपने नाम से लोन लिया. इसके बाद एक साल में जमा करके ब्याज को शून्य बता कर अपने बेटे, उसके बाद पत्नी के नाम से लोन लिया है. बैंक में दस हजार रुपये का एक वाउचर को 19 हजार बना दिया गया है, जबकि बैंक में ऐसे 32 वाउचर हैं. एसडीओ को बताया कि लोन देने के नाम पर शाखा प्रबंधक चार से पांच हजार रुपया लेकर लोन स्वीकृत करते थे. एसडीओ ने शाखा प्रबंधक सुरेश दांगी को जम कर फटकार लगाते हुए उनपर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. लोन के नाम पर गबन व नियम उल्लंघन को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि बैंक से दो लाख से ऊपर जितने भी लोन हैं, सभी गबन का मामला है. उन्होंने बीसीओ सहदेव को जितने भी लोन धारी हैं, सभी को नोटिस देने का निर्देश दिया. नोटिस के बाद भी लोन लेने वाले व्यक्ति ब्याज जमा नहीं करते हैं, तो वैसे लोगों की जमीन मॉर्गेज लेने का भी निर्देश दिया. पैक्स के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल दांगी ने कहा कि कई बार बैठक कर शाखा प्रबंधक को हिदायत दी गयी, लेकिन लगातार गलती करते चले गये. मौके पर सीओ अनंत संयनम विश्वकर्मा, बीसीओ अशोक कुमार, एमओ जॉन कुमार मरांडी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष तीर्थ राम दांगी, नंदलाल दांगी सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है