सिमरिया. सुभाष चौक के समीप सोमवार को प्रेस क्लब के जीर्णोद्वार भवन का उदघाटन बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने फीता काटकर किया. बीडीओ ने कहा कि प्रेस क्लब के भवन का जीर्णोद्धार से पत्रकारों को सुविधा मिलेगी. इससे पूर्व पत्रकारों को एक जगह बैठने व समाचार भेजने में दिक्कत होती थी. वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार सिंह ने कहा कि बीडीओ के प्रयास से ही भवन जीर्णोद्धार हुआ है. मौके पर प्रमुख रोहन साव, जिप सदस्य देवनंदन साहू, पुलिस इंस्पेक्टर सनोज चौधरी, थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनोद महतो, मुखिया पार्वती देवी, भाजपा नेता विनोद बिहारी पासवान, लखन प्रसाद साहु, रवींद्र सिंह, पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह समेत कई पत्रकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

