11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.नदियों से अवैध बालू का उठाव जारी, नहीं हो रहा कार्रवाई

प्रखंड के विभिन्न नदियों से अवैध बालू का उठाव जारी है. जिससे नदियों का अस्तित्व खतरे में है.

लगातार बालू का उठाव से नदियों का अस्तित्व खतरे में 10 सीएच 6- डंप किया गया बालू. गिद्धौर. प्रखंड के विभिन्न नदियों से अवैध बालू का उठाव जारी है. जिससे नदियों का अस्तित्व खतरे में है. बालू के उठाव से एक ओर सरकार को राजस्व का नुकसान हो रही है, तो दूसरी ओर बालू तस्कर मालामाल हो रहे हैं. अवैध बालू का उठाव कर रेलवे साइडिंग के समीप डंप किया जा रहा है. बलबल स्थित मुहाने नदी, तरी घटेरी, सिंदुआरी, बड़की नदी, मारंगी, खलारी नदी समेत अन्य नदियों से बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है. मुहाने नदी से बालू का उठाव कर दूसरे जिला हजारीबाग ले जाकर बेचा जा रहा है. दुवारी रेलवे स्टेशन आसपास काफी मात्रा में बालू डंप है. बालू माफियाओं ने अवैध बालू का उठाव कर रेलवे में बेच रहे हैं. पुलिस व प्रखंड प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से बालू तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. समय-समय पर कार्रवाई के नाम पर एक-दो ट्रैक्टर पकड़ कर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. पकड़े गये ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी भी दर्ज नहीं किया जाता है. केवल खनन विभाग से जुर्माना लेकर छोड़ दिया जा रहा है. कार्यालय के बगल से निकल रहा हैं बालू थाना व अंचल कार्यालय से महत 500 मीटर दूरी से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर धड़ल्ले से गुजर रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऊंची कीमत पर बालू बेचा जा रहा है. खनन विभाग की बैठक में हर बार अवैध खनिजों के उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है, लेकिन प्रखंड प्रशासन व पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. सूत्रों के अनुसार प्रशासन की मिलीभगत से बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel