कुंदा/प्रतापपुर. भाजपा के घोषित प्रत्याशी कालीचरण सिंह गुरुवार को कुंदा पहुंचे. महादेव मठ स्थित सहस्त्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ का दर्शन किया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. इस दौरान बाजारटांड़ स्थित चबूतरा पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी मुद्दा पर चर्चा की. श्री सिंह ने कहा कि चतरा के एक कार्यकर्ता को टिकट देकर कार्यकर्ता व जनता की मांग को पूरा किया गया. इसी क्रम में दूसरे दल को छोड़ कर कई लोग भाजपा में शामिल हुए. सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया. श्री सिंह ने प्रतापपुर का भी दौरा किया. इस दौरान बभने, सोनवर्षा, रामपुर, कसमार समेत अन्य जगहों पर जाकर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि मैं चतरा का धरती पुत्र हूं. यहां के लोगों के दुख-सुख में हमेशा साथ रहूंगा. मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, जिलाध्यक्ष रामदेव भोक्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह, संजय कुमार सुमन, नरेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव, गंदौरी साव, मंडल अध्यक्ष अनिता कुमारी, विनोद शौंडिक, सत्येंद्र पासवान, कपिल पासवान, रवींद्र कुमार राबो, अशोक यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
चतरा का धरती पुत्र हूं, सुख दुख में साथ रहूंगा
चबूतरा पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी मुद्दा पर चर्चा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement