04 सीएच 3- घर दिखाती महिला सिमरिया. कसारी पंचायत के कासियातू गांव के बीचीटोंगरी टोला में मंगलवार की अहले सुबह हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. झुंड दो घर व एक बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया. साथ ही दस क्विंटल अनाज खाकर बर्बाद कर दिया. हाथियों ने टोला के कुलेश उरांव का घर ध्वस्त किया, साथ ही घर में रखा लगभग दस क्विंटल चावल, मक्का व धान अनाज खाकर बर्बाद कर दिया. गणेश उरांव का घर व बाउंड्री वॉल ध्वस्त कर दिया है. हाथियों के डर से जान बचाकर भागने में गणेश उरांव की पत्नी अनिता देवी जख्मी हो गयी. उसे चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि घर के लोग सोये हुए थे. अहले सुबह पांच बजे हाथियों के झुंड आ धमके और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. आहट सुनकर किसी तरह जान बचाकर भागे. इसके बाद हो हल्ला किया. आसपास के लोग जागे और ढोल पटाखे के माध्यम से हाथियों को भगाया. ग्रामीणों ने बताया की झुंड में दो बड़े हाथी है, जो दिनभर जंगल में विचरण करने के बाद शाम को आते है और उत्पात मचाना शुरू कर देते है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया सुनीता कुमारी व वन विभाग को दी. मुखिया ने वन विभाग से हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के पहुंचाया गया नुकसान का मुआवजा देने व हाथियों को दूसरे जंगल में खदड़ने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है