इटखोरी : प्रखंड के राजानरचा गांव में रविवार को स्वास्थ्य सहिया के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मामला सामने आने के बाद गांव के कुछ भाग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
संक्रमित स्वास्थ्य सहिया के संपर्क में आनेवाले लोगों की पहचान की जा रही है. जांच से पहले उसमें किसी तरह का लक्षण दिखाई नहीं दे रहा था. बीडीओ विजय कुमार ने गांव पहुंचे स्वास्थ्य सहिया के परिजनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.