कुंदा के तीन जगहों पर ग्राम सभा कार्यालय का उदघाटन कुंदा. प्रखंड के तीन जगहों पर ग्राम सभा कार्यालय का उदघाटन किया गया. जिसमें मरगड़ा पंचायत के ग्राम सभा जोब्या, कुटील व सिकिदाग पंचायत के ग्राम सभा मदारपुर कार्यालय शामिल है. उदघाटन अंचलाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा, मुखिया पति अखिलेश यादव, सामुदायिक वन पालन संस्थान के केंद्रीय प्रभारी धर्मेश भगत, जिला प्रभारी अशोक भारती ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सीओ ने कहा कि कार्यालय के माध्यम से ग्रामीणों को बैठक व अन्य गतिविधि करने में सुविधा होगी. अशोक भारती ने कहा कि आम जनो के विकास, शांति, मौलिक अधिकार, पारंपरिक, सामाजिक व विधियों में प्रदत्त अधिकारों को समय पर क्रियान्वयन संपन्न करने व अन्य गतिविधि समय पर करने के लिए ग्राम सभा का गठन किया गया है. जिसका कार्यालय होने से उक्त कार्य करने में काफी सुविधा होगी. मौके पर विजय भगत, बाबूराम टुडू, बबलू टुडू, जिला ग्राम सभा मंच अध्यक्ष अंजु देवी, लावालौंग प्रखंड प्रभारी विनीता देवी, कुंदा प्रखंड प्रभारी अमर गंझु, लालदेव गंझु, बसंत भारती, जगदीश भारती, सत्या देवी, रेशमी देवी, लखन गंझु, संदीप गंझु, कालेश्वर दास, रामजी भारती, संतोष पासवान, अमजद खान, जेठु गंझु समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

