गिद्धौर. प्रखंड के विभिन्न गांवों से मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन बाजे-गाजे के साथ बुधवार की देर शाम किया गया. मां लक्ष्मी की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा पुस्तकालय चौक से निकाली गयी, जो मुख्य चौक से ब्लॉक मोड़ समेत गांव का भ्रमण करते हुए रामसागर आहर पहुंची. यहां विधि विधान से आरती के साथ मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारे भी लगाये. मौके पर समिति के देवदीप पासवान, मोती कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

