दीनबंधु/मो तसलीम चतरा. शहर में इन दिनों मच्छरो का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है. हर वक्त मच्छरों की भिनभिनाहट व डंक से लोग परेशान हैं. इसके बाद भी नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य जिम्मेदार विभाग लापरवाह बना हुआ है. फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मच्छरों के कारण रात में लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. लोग मच्छरों से बचने के लिए क्वाइल, अगरबत्ती, ऑलआउट समेत अन्य चीजों का सहारा ले रहे हैं. नगर परिषद की फॉगिंग मशीन शहर के लोगों को मच्छरों के प्रकोप से कुछ हद तक निजात दिला सकती है, लेकिन एक फॉगिंग मशीन खराब पड़ी है, तो 15 माह पूर्व 40 लाख रुपये की लागत से खरीदी गयी एक अन्य फॉगिंग मशीन नगर परिषद की शोभा बढ़ा रही है. कभी कभार ही मशीन का उपयोग होता है. फिलहाल दो माह से फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है. शहर के लोगों को मच्छरों के प्रकोप से राहत दिलाने के लिए 40 लाख से खरीदी गयी फॉगिंग मशीन के वाहन को 30 अक्तूबर 2022 को राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता ने रवाना किया था. इस तरह जिस उद्देश्य से फॉगिंग मशीन खरीदी गयी थी, उसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा है. मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं लोग मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं. अस्पताल में मलेरिया से पीड़ित मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. मलेरिया के बाद टाइफाइड का शिकार हो जा रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को हो रही है. गरीबों के बीच मच्छरदानी का भी वितरण नहीं हो रहा है. नियमित नहीं होती है साफ-सफाई नगर परिषद क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती है, जिसके कारण नालिया बजबजाती रहती हैं. कभी कभार ही नाली की साफ-सफाई की जाती है. अधिकतर नालियों में स्लैब नहीं है. गंदगी के कारण नाली में मच्छर पनप रहे हैं. रात को सो नहीं पा रहे हैं लोग वार्ड नंबर 12 के मो परवेज ने कहा कि मच्छरों से काफी परेशान हैं. रात में सही से नहीं सो पा रहे हैं. कई बार नगर परिषद से फॉगिंग मशीन का उपयोग करने की मांग की गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. वार्ड नंबर पांच के अमित कुमार ने कहा कि शाम को घर के बाहर बैठना मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा अन्य लोगों ने भी कहा कि मच्छर ने जीना हराम कर रखा है. जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीता कुमारी ने कहा कि सप्ताह में एक दिन सभी वार्डों में फॉगिंग मशीन का उपयोग कराया जायेगा. साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा हैं.
BREAKING NEWS
फॉगिंग मशीन का नहीं हो रहा उपयोग
लोगों का जीना दूभर हो गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement