प्रतापपुर. प्रखंड मुख्यालय से 20 किमी दूर एघारा नदी पर पिछले दो वर्षो से बन रहे पुल का निर्माण कार्य आज भी अधूरा है. पुल नहीं बनने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में बाइक व वाहन पुरानी नदी में फंस जा रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पुराने नदी का रास्ता पार करने के क्रम में बाइक चालक गिरकर घायल हो रहे हैं. ग्रामीण विजय गुप्ता, अजय गुप्ता, योगेंद्र कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि एघारा नदी पर पिछले छह माह से पुल निर्माण का कार्य अधूरा है. पुल बनाने के पहले डायवर्सन नहीं बनाया गया है. पुल नहीं बनने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपनी जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे हैं. बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है. लोग कई दिनों तक पानी कम होने का इंतजार करते हैं. ग्रामीणों के लिए नदी पार करने के दौरान कई बार बाइक सवार बहते-बहते बचे हैं. स्कूली बच्चों को कंधे पर बैठाकर नदी पार कराया जाता है. बीमार व गर्भवती महिलाएं समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती हैं. नदी में पानी की वजह से 10 किमी अतिरिक्त रास्ता तय कर ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं. यह पुल चतरा, पलामू व बिहार के गया को जोड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

