हंटरगंज. प्रखंड के ऊरेली पंचायत के बहेरा गांव निवासी आनंद सिंह (60) की मौत शुक्रवार को बिजली करंट के चपेट में आने से हो गयी. वे भाजपा युवा नेता चंदन सिंह के पिता थे. जानकारी के अनुसार वह खेत में लगी फसल को देखने गये थे. इस दौरान करंट की चपेट में आ गये. परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष युगल सिंह, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीनिवास कुमार, विधायक प्रतिनिधि रोशन सिंह, पूर्व जिप सदस्य सुनील दास, विपिन कुमार सिंह, सौरभ सिंह, चिंपू सिंह, धनंजय सिंह के अलावा कई लोगों ने उनके घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया. उनका अंतिम संस्कार नीलाजन नदी में किया गया. सीओ व थाना प्रभारी ने छठ घाटो का किया निरीक्षण हंटरगंज. प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. छठव्रती पूजन सामग्री व अन्य सामानो की खरीदारी कर रहे है. शुक्रवार को सीओ रितिक कुमार व थाना प्रभारी प्रभात कुमार कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. हंटरगंज बाजार, नवाडीह, सोहद, नागर, डुमरी, गोसाईडीह, ओरुगेरुआ आदि का छठ घाटो का निरीक्षण कर साफ-सफाई देखा. साथ ही छठ घाट समितियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इस ओर ध्यान देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

