प्रतापपुर. प्रखंड के यूएमएस भरही में शुक्रवार को आठवीं कक्षा के 38 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. भरही पंचायत समिति के पति शाहिल खान, प्रधानाध्यापक शिवशंकर उपाध्याय ने वितरण किया. अतिथियों ने कहा कि साइकिल मिलने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी. मौके पर परमेश्वर महतो, शिक्षक साजिद खान, मुकेश कुमार, संदीप पासवान, विनय यादव समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

