चतरा. सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसमें अस्पताल के विकास पर चर्चा की गयी. लाइब्रेरी को अपग्रेड करने व पोस्टमार्टम हाउस के लिए अलग से पहुंच पथ बनाने पर चर्चा की गयी. इस दौरान 500 केवी के सोलर सिस्टम लगाने का प्रस्ताव लाया गया. अस्पताल में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और पर्ची काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया, ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. समय पर इलाज का लाभ मिल सके. इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने में लग रही भीड़ को देखते हुए एक और आयुष्मान में सिस्टम लगाने की बात कही गयी. साथ ही अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को समन्वय बना कर कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पंकज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग चतरा. संघर्ष सेवा समिति के आलोक कुमार गुप्ता ने उपायुक्त को आवेदन देकर प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग की है. श्री कुमार ने कहा कि एनटीपीसी से निकलने वाली फ्लाई ऐश से जन स्वास्थ्य समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. फ्लाई ऐश की ढुलाई में लापरवाही बरती जा रही है. प्रखंड के सड़कों में गिरने, खेत खलिहान पट जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी कई बार एनटीपीसी प्रबंधन को दी गयी. लेकिन आज तक इस पर सुधार नहीं किया गया. अविलंब सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

