चतरा. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन जिला इकाई की बैठक रविवार को मारवाड़ी मुहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि सरकार पोषण ट्रेकर में लाभुकों की फोटो के साथ इंट्री करनी है, जिससे दिक्कत होती है. कई सेविका व सहायिका आठवीं-नौवीं कक्षा तक ही पढ़ी है. कम पढ़ी लिखी सेविका इंट्री नहीं कर पाती हैं. यूनियन इसका विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि इसका विरोध झारखंड ही पूरा देश में किया जा रहा है. साथ ही सरकार उधार पोषाहार क्रय कराती है. लगातार मांग किया जा रहा है पोषाहार नकद खरीदने के लिए अग्रिम राशि का भुगतान किया जाये. सेवानिवृत्ति के दो माह के अंदर पांच लाख व मानदेय का आधा पेंशन लागू नहीं किया गया, तो हड़ताल करने की चेतावनी दी. केंद्र सरकार से मानदेय बढ़ाने के लिए जंतर मंतर में आंदोलन किया किया जायेगा. बैठक का संचालन सचिव कांता कुमारी ने की. इस अवसर पर पलामू जिला संयोजक महेंद्र प्रजापति, मीना देवी, रेणु देवी, पुष्पा कुमारी, सुनीता देवी, अफरिसिया खातून, सुषमा देवी, ममता कुमार, बबिता देवी सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है