12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत

लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में एक युवक कृष्णा यादव उर्फ सुपर यादव (40) डूब गया.

सिमरिया. थाना क्षेत्र के पीरी गांव में गुरुवार की सुबह लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में एक युवक कृष्णा यादव उर्फ सुपर यादव (40) डूब गया. घटना के बाद उसके दोस्तों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. दोस्तों व ग्रामीणों के प्रयास से उसे नहीं निकाला जा सका, तब ओपी प्रभारी राहुल कुमार दुबे को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. बाद में महराजगंज के चाया से गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोर ने काफी मशक्कत के बाद शव निकाला. तालाब से शव निकलते ही परिवार के लोग दहाड़ मारने लगे. बाद में आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ सिमरिया-हजारीबाग एनएच को जाम कर दिया. परिजन घटना को हत्या करार दे रहे थे और आरोपियों को गिरफ्तार करने व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही सीओ गौरव कुमार राय व थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह दल बल के साथ वहां पहुंचे. काफी समझाने के बाद भी परिजनों की ओर से नहीं मानने पर सीओ ने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा व हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटा. सड़क जाम सुबह सात बजे से दस बजे तक रही. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. बताया जाता है वह क्लब के सदस्यों के बुलाने पर ट्रैक्टर पर प्रतिमा को लादकर टेकहा तालाब विसर्जन करने गया था.इसी दौरान यह हादसा हुआ. इधर, मृतक की पत्नी रेखा देवी ने ओपी प्रभारी को आवेदन देकर पति की हत्या कर तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है. कहा है कि 22 अक्तूबर की शाम तीन बजे पति को दीपक यादव ने फोन कर ट्रैक्टर लाने को बोला. इसके बाद ट्रैक्टर लेकर आदर्श युवा क्लब पीरी गये. शाम करीब छह बजे घर नहीं लौटे तो खोजबीन करने लगी. महिला के अनुसार क्लब के सदस्यों ने ही मूर्ति विसर्जन के दौरान पति की हत्या की और तालाब में डूबो दिया. हत्या का आरोप संजय यादव, दीपक यादव, रंजन यादव, भीम गंझू, कारू गंझू, जानकी गंझू, संतोष यादव, प्रमोद यादव, युगल यादव, नरेश यादव आदि पर लगा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel