25 सीएच 13- बैठक करते उपायुक्त. चतरा. समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष, सचिव व प्रतिनिधि उपस्थित थे. उपायुक्त ने बताया कि भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को नियुक्त किया गया है. चुनाव प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए 28 हित धारकों को चिन्हित किया गया है. उन्हें और अधिक सक्षम बनाने के लिए संवैधानिक दायरे में कार्य करते हुए सुझाव व शिकायतों के समाधान का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल के लोगो का प्रशासन के साथ सकारात्मक सहयोग की सराहना की. राजनीतिक दल के लोगों ने प्रशासन से निष्पक्षता व पारदर्शी बनाये रखने की अपेक्षा की. बैठक में कांग्रेस के प्रतिनिधि ने बताया कि एक ही स्थान पर चार बूथ होने के कारण मतदाताओं को मतदान करने में काफी परेशानी होती है. इसके अलावा चुनाव से संबंधित कई जानकारी दी गयी. बैठक में एसी अरविंद कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ जहुर आलम, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है