इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सह निवर्तमान सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह के निधन पर प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. यहां उपस्थित शिक्षक/ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. प्राचार्य ने कहा कि यशवंत बाबू का सारा जीवन समाजसेवा व शिक्षा के लिए समर्पित था. उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई. प्रो ललित मोहन चौधरी ने कहा कि यशवंत बाबू के निधन से एक युग का अंत हो गया. शोकसभा में प्रो जानकी प्रसाद दांगी, प्रो सकेंद्र मिस्त्री, प्रो संदीप कुमार, प्रो लीलू रानी, प्रो महेंद्र ठाकुर, प्रो धीरेंद्र यादव, दशरथ राणा, मो रफीक अंसारी, शिवकुमार सिंह, रंजीत कुमार सिन्हा, शुभम सौरभ, पुनीत राहुल चौरसिया, सिंकी कुमारी, प्रेम ठाकुर सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

