गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर परिसर में छठ घाट की तैयारी जोरों पर है. लगभग सात लाख रुपये की लागत से छठ घाट को सजाया जा रहा है. ब्लॉक मोड़ से सूर्य मंदिर परिसर छठ घाट तक के रास्ते को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. आशीष आर्ट डेकोरेशन की ओर से साज-सज्जा का काम किया जा रहा है.जगह-जगह समुद्र मंथन, पहलगाम हमला, शिवलिंग, शबरी का जूठा बेर समेत अन्य सेल्फी प्वाइंट बनाये जा रहे हैं. ब्लॉक मोड़ के साथ-साथ तीन भव्य तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं. भास्कर स्वावलंबन क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सात घोड़ों पर सवार भगवान भास्कर की प्रतिमा लोटार डैम में तैरते नजर आयेंगे. भगवान भास्कर समेत अन्य की प्रतिमा का निर्माण चतरा के बिंड मुहल्ला निवासी पिंटू कुमार प्रजापति की ओर से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

