चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स समन्वय केंद्र के जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने मादक पदार्थों की रोकथाम व आमजनों को इसके दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने की दिशा में अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली. साथ ही पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 10 से 26 जून तक मादक पदार्थो पर रोक व इसके दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सभी पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. कहा कि नशा मुक्त चतरा बनाने के लिए लोगो को जागरूक करना अति आवश्यक है. इसके अलावा पर्यटन स्थलों पर जागरूकता गतिविधियां व पंचायत स्तरीय चौपाल का आयोजन करने का निर्देश दिया. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सभी एसडीपीओ व थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने को कहा. पोस्ता से होनेवाले दुष्परिणाम को लेकर कड़ी कार्रवाई की बात कही. उन्होंने नशीले पदार्थो की तस्करी, अफीम की खेती पर रोक लगाने का निर्देश दिया. बैठक के बाद डीसी व एसपी ने दो जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगो को जागरूक किया जायेगा. मौके पर एसी अरविंद कुमार, दक्षिणी डीएफओ मुकेश कुमार, उत्तरी डीएफओ राहुल मीणा, एसडीओ जहुर आलम, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, एसडीपीओ संदीप सुमन, सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

