चतरा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. ग्रामीणों चोरी की घटनाओं से परेशान हैं, जबकि पुलिस का हाथ अधिकांश मामलों में खाली है. हर एक-दो दिनों में कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं घट रही है. जिले में एक माह के अंदर 25 से अधिक स्थानों पर चोरी की घटनाएं हुई है. अपराधी घरों के अलावा दुकानों स्कूलों और मंदिरों को निशाना बना रहे है. वहीं बाइक व बड़े वाहनों से बैटरी की चोरी भी कर रहे हैं. स्थिति यह है कि कई स्थानों पर लोग रतजगा कर पहरा दे रहे हैं. चोरी की कई वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके बावजूद पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है. विद्यालयों से कंप्यूटर सिस्टम की चोरी होने से बच्चों की कंप्यूटर की पढ़ाई बाधित हो गयी है. एक्का-दुक्का मामले में ही पुलिस को सफलता मिली है. हालांकि पुलिस ने कई नाबालिग आरोपियों को पकड़ बाल सुधार गृह भेजा है. वहीं कई को जेल भेजा गया है. लोगों ने एसपी से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस से रात्रि गश्ती नियमित रूप से करने की मांग की.
वर्जन:::
सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, चतरा
एक माह में हुई चोरी की घटनाएं:12 अक्तूबर: हंटरगंज थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उवि में कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़ 10 डेस्कटॉप व नौ सीपीयू की चोरी
07 अक्तूबर: सिमरिया थाना क्षेत्र के खपिया रोड स्थित हिंद ट्रेडर्स दुकान के गल्ले से 30 हजार रुपये व गिद्धौर के लुब्धिया के हरिनाथ यादव की जेसीबी से बैट्री की चोरी.
06 अक्तूबर: बाइपास रोड स्थित देवरिया में डीएसइ रामजी कुमार के आवास से डेढ़ लाख रुपये की चोरी03 अक्तूबर: गिद्धौर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी आदित्य प्रसाद सोनी के घर से 19.50 लाख के सोने-चांदी के जेवरात व डेढ़ लाख नकद की चोरी
03 अक्तूबर: गिद्धौर मुख्य बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पेक्सा गांव निवासी सुनैना कुमारी की पर्स को ब्लेड से काट कर 10 हजार नकद व जरूरी कागजात की चोरी02 अक्तूबर: चतरा मेला से बाइक की चोरी कर अपराधी फरार
27 सितंबर: पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के नावाडीह मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर से दान पेटी की चोरी25 सितंबर: हफुआ गांव स्थित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा के घर में सोने-चांदी के गहने, नकद व सामान की चोरी
23 सितंबर : पत्थलगड्डा के दुंबी गांव के शत्रुधन राम के घर चोरी व द्रौपदी देवी के घर में चोरी का प्रयास18 सितंबर: सदर थाना के अव्वल मुहल्ला काली मंदिर स्थित गीता आश्रम उवि परिसर से शिक्षिका आशा कुमारी के गले से सोने की चेन की छिनतई
16 सितंबर: हरलाल तालाब स्थित सूर्य मंदिर के दानपेटी से राशि की चोरी14 सितंबर: देवरिया पंचायत के काली पहाड़ी स्थित राजीव पासवान के घर में संचालित किराना दुकान में चोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

