7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा जिले में तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं कोरोना प्रभावित, अब तक 233 लोग हुए स्वास्थ्य

जिसमें चतरा में 356, हंटरगंज में 222, इटखोरी में 217, प्रतापपुर में 269, सिमरिया में 222, टंडवा में 276 संक्रमित शामिल हैं. उपायुक्त दिव्यांशु झा ने बताया कि संक्रमित मरीजो के संपर्क में आये लोगों की पहचान कर उनका सैंपल लिया जा रहा है, ताकि पॉजिटिव पाये जाने पर उनका अच्छी तरह इलाज किया जा सके. संक्रमित लोगों को कठौतिया स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.

Coronavirus Update Chatra चतरा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार की रात आयी जांच रिपोर्ट में 110 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है. राहत की बात यह है कि कोरोना पीड़ित मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. 233 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए. साथ ही एक की मौत से होने की पुष्टि हुई है. इस प्रकार जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1562 हो गयी.

जिसमें चतरा में 356, हंटरगंज में 222, इटखोरी में 217, प्रतापपुर में 269, सिमरिया में 222, टंडवा में 276 संक्रमित शामिल हैं. उपायुक्त दिव्यांशु झा ने बताया कि संक्रमित मरीजो के संपर्क में आये लोगों की पहचान कर उनका सैंपल लिया जा रहा है, ताकि पॉजिटिव पाये जाने पर उनका अच्छी तरह इलाज किया जा सके. संक्रमित लोगों को कठौतिया स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.

लक्षण नहीं मिलने पर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है. उपायुक्त ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. वहीं अनिवार्य रूप से मास्क लगाने व सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को कहा है, ताकि जल्द से जल्द कोरोना पर अंकुश लगाया का सके. उन्होंने कहा है कि हौसला रखें और सरकारी दिशा-निर्देश का पालन करें. कोराेना का दूसरा लहर भी टल जायेगा. कोरोना को लेकर लगायी गयी पाबंदियों का पालन करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें. कोई ऐसा काम नहीं करें, जो आपके लिये और दूसरों के लिए परेशानी का कारण बने.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel