23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता परेशान, आ रहे हैं तीन से चार लाख रूपये बिल

विद्युत विभाग द्वारा घर-घर लगाये गये स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है. मीटर में अधिक बिल आ रहा है.

अधिक बिलिंग की शिकायत लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं उपभोक्ता 18 सीएच 5- घर में लगा स्मार्ट मीटर. मो तसलीम चतरा. विद्युत विभाग द्वारा घर-घर लगाये गये स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है. मीटर में अधिक बिल आ रहा है. कई गुना बिल आ रहा है. किसी का एक माह में 20 हजार तो किसी का तीन से चार लाख से अधिक बिल आ रहा है. अधिक बिलिंग की शिकायत लेकर उपभोक्ता विद्युत कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. कोई गंदौरी मंदिर स्थित विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय तो कोई शहीद विनय भारती पार्क के सामने स्थित कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में जाकर अधिक बिलिंग का शिकायत कर रहे है. पदाधिकारियों को अधिक बिल आने की जानकारी दे रहे है. शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर काफी खुशी से लगाया, लेकिन मीटर तेज गति से चल रहा हैं या गड़बड़ी के कारण काफी अधिक बिल आ रहा है. स्मार्ट मीटर व्यवस्था से उपभोक्ता खुश नहीं है. बता दे कि विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य टेक्नो कंपनी कर रही है. चतरा शहर में 4500 से अधिक घर, दुकान व अन्य प्रतिष्ठानो में लगा है. फिलहाल इटखोरी प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद से नहीं आ रहा हैं बिल शहर में दो माह पूर्व घर-घर स्मार्ट मीटर लगाया गया, लेकिन बिल नहीं मिल रहा है. जिससे लोग परेशान है. कुछ लोगो को ही मैसेज के माध्यम से बिल आया है. अधिकतर लोग बिल आने का इंतजार कर रहे है. उपभोक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के वक्त मिस्त्री द्वारा बिजली बिल का मैसेज मोबाईल में आने की बात कही थी, लेकिन अब तक बिल नहीं आ रहा है. जिससे लोग परेशान है. एक बार अधिक बिल आने का डर बना हुआ है. स्मार्ट मीटर नि शुल्क लगाना हैं, लेकिन मिस्त्री द्वारा लोगो से स्मार्ट लगाने के एवज में अवैध वसूली की गयी थी. केस स्टडी वन बालेश्वर यादव के समाहरणालय के सामने स्थित दुकान में दो अप्रैल को स्मार्ट मीटर लगाया गया. मई माह में तीन लाख 12 हजार 700 का बिल आया. इसके बाद विद्युत कार्यालय पहुंच कर आवेदन देकर अधिक बिल आने की शिकायत की. बताया कि हर माह 1100-1200 रूपये बिजली बिल आता था. लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद एक माह में तीन लाख से अधिक बिल आ गया है, जिससे परेशान है. केस स्टड़ी टू शहर के आशा देवी के घर में नौ फरवरी को स्मार्ट मीटर लगाया गया. 16 मई को चार लाख 24 हजार 178 रूपये बिल आया. महिला ने विद्युत कार्यालय पहुंच कर इसकी शिकायत की है. पहले कभी 1600 तो कभी दस हजार के अंदर बिजली बिल आता था. एक साथ चार लाख से अधिक बिल आने से परेशान है. सुपरवाईजर ने कहा टेक्नो कंपनी के सुपरवाईजर सोनू कुमार ने कहा कि अधिक बिल आने की बात गलत है. जिस मीटर में रीडिंग स्टोर था, उसका अधिक बिल आ रहा है. कहा कि ऊपर से पंच नहीं होने के कारण कुछ उपभोक्ताओं को बिल नहीं आ रहा है. ऑटो जेनरेट बिल मैसेज के माध्यम से लोगो को पहुंचेगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिल आने की जानकारी मिली है, इसकी जांच की जा रही है. अधिक बिल किस कारण से आया है इसे देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel