गिद्धौर. प्रखंड के केंदुआ गांव निवासी कांग्रेस नेता ब्रह्मदेव पासवान (72) का निधन सोमवार अहले सुबह हो गया. निधन की खबर पाकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव आभा ओझा, इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर दुबे, समाजसेवी निरंजन दूबे समेत कई लोग पहुंचे और शवयात्रा में शामिल हुए. पार्टी के प्रदेश सचिव आभा ओझा ने कहा कि वे कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. इनके निधन से पार्टी के साथ-साथ गांव को भी अपूरणीय क्षति हुई है. यहां दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप केंदुआ गांव पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. वहीं परिजनों को हरसंभव मदद करने की बात कही. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष महावीर दांगी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

