12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिंता देवी को नहीं मिल रहा किसी सरकारी योजना का लाभ

सदर प्रखंड के देवरिया पंचायत अंतर्गत मोहनाडीह गांव निवासी चिंता देवी (पति स्व दिलीप मांझी) को किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

चतरा. सदर प्रखंड के देवरिया पंचायत अंतर्गत मोहनाडीह गांव निवासी चिंता देवी (पति स्व दिलीप मांझी) को किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. चिंता देवी दूसरों के घरों में दाई (झाड़ू, पोछा) का काम कर जीविकोपार्जन कर रही है. उनकी तीन पुत्री है. वो अपनी बेटियों के साथ छोटे से एस्बेस्टस शीट के घर में रहने को मजबूर है. चिंता देवी ने बताया कि उनकी शादी बिहार के गया जिले के बांकेबाजार निवासी दिलीप मांझी के साथ हुई थी. कुछ दिनों तक वहां रहने के बाद मायके में ही रह रही हूं. पति मजदूरी कर घर चलाते थे. कोरोना काल में पति का निधन हो गया था. तब से दूसरों के घरों में दाई का काम कर जैसे-तैसे तीन बेटियों को पाल रही हूं. राशन कार्ड, विधवा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर कई बार मुखिया व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन आज तक कोई योजना का लाभ नहीं मिला. राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन भी किया हूं. महिला ने उपायुक्त रमेश घोलप से योजनाओं का लाभ देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel