सिमरिया. सिमरिया-चतरा पथ स्थित देल्हो घाटी के पास सोमवार को एक कार पेड़ से टकरा गयी. हादसे में कार चालक चतरा निवासी अजय राम व टंडवा थाना क्षेत्र के उड़सु निवासी छात्रा ललिता कुमारी (पिता बालदेव उरांव) घालय हो गये. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने अपने वाहन से दोनों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छात्रा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार छात्रा चतरा कॉलेज से पढ़ाई कर कार में सवार होकर सिमरिया की ओर आ रही थी. इस दौरान घाटी के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी.
मारपीट कर महिला को घायल किया
हंटरगंज. डाहा पंचायत के बिहिया गांव में सोमवार को बकरी द्वारा गेहूं की फसल खा जाने को लेकर मीना देवी (पति उमेश यादव) के साथ मारपीट की गयी, जिससे वह घायल हो गयी. मीना का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. मारपीट का आरोप गांव के ही भोला पासवान, पुत्र सुरेंद्र पासवान, उपेंद्र पासवान व उनकी पत्नी पर लगा है. बताया कि भोला अपनी बकरी को हमेशा गेहूं की खेत में छोड़ दे रहा था. विरोध करने पर उसने मारपीट की. मीना देवी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है