इटखोरी. इटखोरी समेत आसपास के इलाके में धनतेरस की धूम रही. बाजार में झाड़ू से लेकर वाहनों तक की बिक्री हुई. वहीं बर्तन समेत ज्वेलरी, साइकिल स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में भीड़ उमड़ी रही. इटखोरी इलाके में करीब एक करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. बाईक व स्कूटी की जमकर बिक्री हुई. सबसे अधिक भीड़ झाड़ू के स्टॉल पर देखी गयी. हालांकि ज्वेलरी की कीमत अधिक होने के कारण इस बार कारोबार पर थोड़ा असर पड़ा. बाजार सुबह दस बजे से रात तक बाजार गुलजार रहा. दुकानदारों की ओर से टेंट लगाकर दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

