गिद्धौर. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रामकुमार सिंह ने बरियातु पंचायत की दो दर्जन मनरेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान बीपीओ ने बताया कि एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से मनरेगा योजनाओं का भौतिक स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें टीसीबी, आम बागवानी, डोभा, कूप आदि शामिल है. इस अवसर पर सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिनदत शर्मा व रोजगार सेवक निर्मल दांगी मौजूद थे.
लोगों को दी गयी कानूनी सहायता की जानकारी
चतरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को चलंत लोक अदालत वैन से सदर प्रखंड के कई गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान चैनपुर, बिराजपुर, सीमा, हफुआ, देल्हो आदि गांवों में लोगों को कानूनी सहायता की जानकारी दी गयी. साथ ही उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर पीएलवी प्रभु कुमार यादव, राजेश कुमार, जुलकर नैन, अरविंद प्रसाद, संदीप कुमार मुंडा, अशोक कुमार राणा, शिवानी कुमारी, रेणु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

